नई दिल्ली. एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि उसने सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने और पेय के मेन्यू में बदलाव किया है. एयरलाइन कंपनी ने बयान में कहा कि मेन्यू में बदलाव अतिथियों के सुझावों पर आधारित है और यात्रियों को स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा भोजन परोसा जाएगा.

भारतीय स्वाद प्रभाव भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा बार मेन्यू को भी बदला गया है. नए पेय मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर होंगी. इससे पहले हाल ही में एयर इंडिया (Air India) ने महिला कर्मचारियों के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया था. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

बदलाव के बाद महिलाओं को अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी जाएगी. इसके अलावा बच्चा एक साल का होने तक एयरलाइन महिला पायलटों को तेजी से आनेजाने का सफर पूरा करने वाली उड़ानों का विकल्प देगी. एक आंतरिक संचार के अनुसार ये विकल्प अनुरोध और उपलब्धता के आधार पर दिए जाएंगे.