रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई है। पुलिस ने मेटाडोर से तस्करी कर ले जा रहे 11 क्विंटल से ज्यादा का गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजा की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रूपए बताया जा रहा है.

पुलिस ने यह कार्रवाई खमतराई थाना क्षेत्र के रावांभाठा में की है. बताया जा रहा है कि गांजा बस्तर के रास्ते लाया गया है. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी के ड्राईवर वीवीआर श्रीनिवास और हेल्पर एन श्रीनिवास को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी आंध्रप्रदेश के हैं.

पुलिस अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गांजा के तस्कर इतने ज्यादा शातिर हैं कि इन्होंने मछलियों को पैक करने वाले थर्मोकोल के काटून में मछली और बर्फ के बीच छिपाकर रखा था ताकि मछलियों और बर्फ की वजह से बदबू बाहर न आ सके.

आपको बता दें कि 4 महीने पहले भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल से ज्यादा का गांजा पकड़ा था जिसकी कीमत भी लगभग 1 करोड़ रुपए के आस-पास की थी.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=k1gSvkpn1wE[/embedyt]