रायपुर. राजधानी का कचरा एक घंटे में साफ कर दिया जायेगा, यह कहना है रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे का. प्रमोद दुबे ने इसके लिए एक स्वच्छता स्क्वॉड बनाये जाने की बात कही है. जिसका उपयोग राजधानी की जनता एक फोन मात्र करके ले सकेगी.
रायपुर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा एक स्वच्छता स्क्वॉड का गठन किया जा रहा है. इस स्वच्छता स्क्वॉड का गठन जोन स्तर पर किया जायेगा है. जिसकी जिम्मेदारी जोन कमिश्नर को दी गई है.
साथ ही इसके लिए एक फोन नम्बर भी नगर निगम द्वारा जल्द जारी किया जायेगा. जिस पर राजधानी के लोग फोन कर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. फोन पर शिकायत करने के एक घंटे के भीतर लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा. इस फोन पर लोगों को अपने आस पास व्याप्त गंदगी की जानकारी देनी होगी.
जानकारी मिलते ही स्वच्छता स्क्वॉड एक्टिव हो जायेगा और वह शहर के किसी भी कोने में गदंगी हो, उसे साफ कर एक घंटे के भीतर इसकी जानकरी संबंधित अधिकारी को देगा.