कवर्धा. समाज के ठेकेदारों ने छेड़छाड़ की शिकार बैगा आदिवासी समुदाय की ​पीड़ित युवती का सिर मुंडवा दिया. यह सजा पंचायत ने युवती के शुद्धिकरण के नाम पर दी थी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने जहां एक ओर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अब पुलिस समाज के उन ठेकेदारों की तालश कर रही है जिन्होंने युवती को मुंडन कराने की सजा सुनाई थी.

बाल मुंडवाने की घटना 5 फरवरी को कुकदुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव में घटी. यह गांव जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूरी पर है. जहां 21 जनवरी को अर्जुन यादव नाम के युवक ने बैगा आदिवासी समुदाय की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस बात की जानकारी समाज के ठेकेदार कहे जाने वाले पंचायत में की. लेकिन पंचायत ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को सजा न सुनाते हुए उल्टा पीड़ित युव​ती को सजा सुना दी. पंचायत के शुद्धिकरण के नाम पर युवती का ही मुंडन करा दिया. बाद में पंचायत ने अर्जुन यादव पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया.

पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को बैगा आदिवासी समुदाय ने पीड़ित लड़की और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि छेड़खानी के बाद लड़की अशुद्ध हो गई है. जिसके बाद समुदाय के सदस्यों ने लड़की के बालों को मुंडवाने का आदेश दिया, ताकि उसका शुद्धिकरण किया जा सके. अगले ही दिन लड़की के बाल काट दिए गए. उसके परिवार को समुदाय के लोगों के लिए भोज करवाने के लिए भी कहा गया था. उमेद सिंह का कहना है कि मामला प्रकाश में आने के बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उन पंचायत सदस्यों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने युवती को शुद्धिकरण के नाम मुंडन कराने की सजा सुनाई थी.