मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से कोर्ट मैरिज करने पहुंची ड्रामेबाज दुल्हन ने जमकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इतना ही नहीं, आधार कार्ड मैच नहीं होने पर युवती शक के दायरे में आ गई. जिसके बाद दुल्हन ने कचहरी परिसर की छत से नीचे कूद गई और जमकर हायतौबा करने लगी.

इसे भी पढ़ें: पानी के बहाने शिक्षक ने युवती को बुलाया, मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप

दरअसल, मंसूरपुर थाना इलाके के पुरबालियान के रहने वाले 2 बच्चों के पिता कुलदीप की बीवी की मौत हो गई थी. हाल ही में कुलदीप की दिल्ली के एक मैरिज ब्यूरो के जरिए शास्त्री पार्क निवासी मां-बेटी से संपर्क हुआ था. एक लाख रुपए लेकर शादी करना तय हुआ था. वादे के मुताबिक कुलदीप पक्ष ने एक लाख रुपये मां-बेटी को दे दिए और सोमवार को कोर्ट मैरिज करने मुजफ्फरनगर कचहरी पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, BJP विपक्ष को कर रही समाप्त

बताया जा रहा है कि कोर्ट में दुल्हन के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई तो शक गहरा गया. जिसके बाद दुल्हन कचहरी परिसर की पहली मंजिल पर स्थित वकील के चैंबर से भागने की कोशिश में दुल्हन ने छलांग लगा दी. दुल्हन के छलांग लगाते ही वहां हड़कंप मच गया और उसने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली. चिल्ला-चिल्लाकर दुल्हन ने दूल्हे पक्ष समेत पुलिस और वकीलों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Aligarh News: शादी के खाने से बिगड़ी दर्जनों लोगों की तबीयत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

इधर, फजीहत होते देख दूल्हे पक्ष ने उसे खूब समझाने की कीशिश की, लेकिन दुल्हन ने शांत होने के बजाए घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा करती रही. वहीं, आरोपों से नाराज मौके पर मौजूद एक युवती ने दुल्हन को कई थप्पड़ भी रसीद कर दिए. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus