मुंगेली। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय ने रमन सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों में ऐसा क्या है जो एक वर्ग विशेष के ही लोगों को निशाना बना रही है. दरअसल मुंगेली पहुंचे साय राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए गए 48 पुलिस कर्मियों के सवाल पर पत्रकारों को जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि हमारे पास भी इस सम्बन्ध में आवेदन आया था उस पत्र को आधार मानकर हमने राज्य शासन से जवाब माँगा है लेकिन अगर किसी वर्ग विशेष के लोग इतने बड़ी संख्या में निकाले गए हैं तो इसका कारण बताएं और हमको अवगत कराएं. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकार की नीतियों में इस प्रकार का कौन सा विषय है जो एक वर्ग विशेष के लोगो को इतनी बड़ी संख्या में निकाल दिया गया है. हमने पूछा है अभी सरकार का जवाब नहीं मिला है.
वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाए जाने कई योजनाएं शुरू की गई है. जिससे उनके रहन सहन और बच्चों को मिलने वाली शिक्षा पद्धति में बेहतर सुधार आया है हम उन्हीं सब योजनाओं की समीक्षा करने सभी जिलों में जा रहे हैं.
जिस दौरान साय सरकार को आड़े हाथों ले रहे थे उस दौरान सरकार के मंत्री पुन्नूलाल मोहले भी उनके साथ मौजूद थे.