रायपुर- सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मरने वाले ग्रामीणों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस बात लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को सुपेबेड़ा के दौरा करने जा रहे हैं.

तय कार्यक्रम के अनुसार, टीएस सिंहदेव शनिवार को दोपहर 2.45 बजे रायपुर से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और अपरान्ह 3.30 बजे सुपेबेड़ा पहुंचेंगे. दौरा के बाद वे शाम 4.45 बजे सुपेबेड़ा से रायपुर वापस लौटेंगे. इसके पहले मंत्री ने बिन्द्रानवागढ़ के छवि विधायक सजंय नेताम से फोन पर चर्चा की थी, जिसके बाद उनके सुपेबेड़ा आने का कार्यक्रम तय हुआ है.

आपको बता दें 12 सौ आबादी वाले इस गांव में ग्रामीणों के लिए गए रक्त नमूने में 256 लोग किडनी रोग के पॉजिटिव पाए गए थे. 2005 से 2018 तक किडनी बीमारी से मरने वाले परिजनों को संसदीय सचिव स्वेच्छानुदान से 20 हजार और मुख्यमंत्री से 50 -50 हजार की सहायता राशि दी गई थी.

सुपेबेड़ा की पानी में हैवी मेटल पाया गया था. जिसकी वजह से यहां के ग्रामीण किडनी की बीमारी से ग्रसिस हो रहे हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने गांव में 90 लाख रुपए खर्च करके 2 फ्लोराइड, 2 अर्सनिक रिमूवल प्लांट लगाया है. इसके अलावा 3 किमी दूरी से पाइपलाइन के जरिए साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है.

इसे भी पढ़े-

विशेष: अकाल मौतों ने जिस गांव को घेरा उस सुपेबेड़ा को अब बतौर मुख्यमंत्री भूपेश का इंतजार, पीड़ित पूछ रहे हैं कब आओगे सरकार