सलीम चौहान. बालोद. सरकारी सिक्योरिटी ऑफिसर में अचानक पागलपन हावी हो गया. गलियों में दौड़- दौड़कर 4 लोगों पर गोलियां बरसा दी. बाद में खुद की कनपटी पर बंदूक रखा और ऑफिसर ने आत्महत्या कर लिया. बालोद जिला का रहवासी पोखराम चंद्रवंशी राजनांदगांव जिला में पदस्थ था. राजनांदगांव के जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गाँधी के निज सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.

जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े 3 बजे अचानक पीएसओ पोखराम का दिमागी असंतुलन के लक्षण शुरू हो गए. डोंगरगांव से कुछ लोग उसे बालोद जिला के ग्राम गुरुर में एक बैगा के पास झाड़फूंक के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में संबलपुर के पास पीएसओ पोखराम गाड़ी से उतरकर गांव की ओर भागने लगा. गांव की गलियों में दौड़ते-भागते एक आदमी दिखा जिस पर गोली चला दी. बाद में एक घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही घर में घुस गया और सोये हुए 3 लोगों पर फायरिंग कर दिया. बाद में उसने खुद पर भी गोली चलाकर आत्महत्या कर लिया.

सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही डौंडीलोहारा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की विस्तृत जाँच में जुट गई है. इधर घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गांव में तरह-तरह की बातें सुन लोगों का रूह कांप जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पोखराम ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद पर गोली नहीं चलाई होती तो वह गांव के और कई लोगों पर गोलियां चला देता.

घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को डौंडीलोहारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि अभी तीनों खतरे से बाहर नहीं हैं. घटना में ग्रामीण मोहन राम, मनोज कुमार, हलेश कुमार, दसोदा बाई चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में तीन लोगों की हालत ज्यादा ही गंभीर बताया जा रहा है. जानकारी यह भी मिल रही है कि पीएसओ पोखराम को इस तरह का मानसिक समस्या पहले से था.