‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. 22 जून को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. वहीं मेकर्स ने इस सेलिब्रिटी कॉमेडी चैट शो को लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. मेकर्स नेइस शो के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है.

मेकर्स ने मौजूदा सीजन का एक रिकैप वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही शो के दूसरे सीजन की घोषणा कर दिया है. इसका साथ कैप्शन में लिखा कि “एंटरटेनमेंट की बारिश होगी दो-बारा, क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में. और नए सीजन का वेट करते हुए सीजन 1 का पूरा मजा लें.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सीजन-2 के बारे में बात करते हुए, शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा, “पहला सीजन शानदार रहा है. हम इसकी यादों को संजो कर रखेंगे. हम दुनिया भर से मिल रहे प्यार के लिए आभारी हैं. हम वादा करते हैं कि हम अपने दर्शकों को अगले सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे. इस वीकेंड कार्तिक आर्यन के साथ फिनाले एपिसोड को एन्जॉय करें और सीजन 2 के लिए तैयार रहें.”

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा कि “पहले सीजन के शानदार परफॉर्मेंस के बाद, हम कपिल और उनके साथियों का दूसरे सीजन के लिए नेटफ्लिक्स पर स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. कपिल इंडियन एंटरटेनमेंट जगत में एक आइकोनिक कॉमेडियन है. शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर ने शानदार परफॉर्म किया. कपिल शर्मा ने एक के बाद एक धमाकेदार पंच दिए. अर्चना पूरन सिंह ने अपनी पसंदीदा ‘कुर्सी’ को संभाले रखा. इस सीरीज ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है. इस सीजन का फिनाले 22 जून को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

सीजन के आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी मां माला तिवारी के साथ ग्रैंड एंट्री लेने वाले हैं. बता दें कि 14 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चाओं में हैं. उनकी फिल्म थिएटर में शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.