हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस की वेबसाइट को हैक करने वाला हैकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का निकला। वेसाइट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साइवान शहर से हैक हुई थी। मामले की जांच के बाद इसका खुलासा हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। अब सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की सभी वेबसाइटों को एनआईसी से लिंक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई

बता दें कि 13 जुलाई को इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई थी। हैकर ने वेबसाइट में ‘कश्मीर फ्री के नारे’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिख दिए थे। वेबसाइट हैक होने से महकमे में हड़कंप मच गया था। वेबसाइट को रिकवर करने के लिए आनन-फानन में सायबर विशेषज्ञों की मदद ली गई। जांच में खुलासा हुआ है कि वेबसाइट को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैक किया गया था।

इसे भी पढ़ें : गंजबसौदा हादसे में बैंक पर लगा मुआवजे का चेक लौटाने का आरोप, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग, सहकारिता मंत्री ने कहा- जानकारी नहीं