बीडी शर्मा, दमोह। बीते दो माह से मायके में रह रही महिला को उसके पति ने मंगलवार दोपहर के घर पहुंच कर गोली मार दी और उस पर चाकू से हमला भी किया. बीच-बचाव करने पहुंची सास को भी आरोपी ने घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में मां, बेटी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पत्नी की मौत हो गई है. घटनाक्रम की सूचना मिलने के तत्काल बाद एसपी डीआर तेनिवार जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. घटना देहात थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे की है.

मृतक महिला संध्या तिवारी के पिता प्रेम तिवारी ने बताया कि 10 साल पहले उसकी बेटी की शादी बटियागढ़ के सेड़ारा गांव निवासी रत्नेश चौबे के साथ हुई थी. कुछ साल बाद से ही वह उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था और उसके साथ मारपीट करता था. आरोपी ने कई बार उनकी बेटी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद कई बार पुलिस में शिकायत भी की गई. दो माह पहले महिला परामर्श केंद्र से समझौता किया गया था, लेकिन उन्हें अपने दामाद पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजा था.

प्रेम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को वह सतना से दमोह लौट रहे थे और उन्हें रास्ते में ही खबर मिली कि उनके दामाद आरोपी रत्नेश चौबे ने घर पहुंच कर बेटी को अकेला पाकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और उसके बाद उसे गोली मार दी. उसकी पत्नी जब बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उनकी पत्नी को भी चाकुओं से घायल कर दिया. सूचना मिलने के बाद वह सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनकी बेटी की मौत हो गई है. पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल पहुंचे एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि इस घटनाक्रम में महिला की मौत हो चुकी है और एक महिला घायल है. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार करें. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ संबंधित सभी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.