सत्यपाल सिंह,रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. महीनेभर पहले मृतक के परिजन मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्टरों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे थे. इसके बावजूद उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा था. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद अब मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन गहरी नींद से जागा है और लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग को नोटिस जारी किया गया है.

मेकाहारा अधीक्षक विवेक चौधरी ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर चलाया उसके तुरंत बाद सभी विभाग को नोटिस जारी कर जांच किया गया. उसके एक हफ्ते बाद फ्लोअप लेते हुए फिर से नोटिस जारी किया गया. जांच में पाया गया कि जहां से प्रमाण पत्र बनता है वहां से लेट नहीं होती, बल्कि मरीज के इलाज में जुड़े डॉक्टर और उसके विभाग से मृतक की फाइल लेट होकर एमआरडी में लेट से पहुंचता है. इसको लेकर सभी विभाग को नोटिस जारी किया गया. नोटिस के बाद भी लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी.

इससे संबंधित खबर- प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में अव्यवस्था, तीन महीने में भी नहीं बना मृत्यु प्रमाण

बता दें कि नियमा अनुसार मृतक के शव को सौंपते समय ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना होता है, लेकिन मृतक परिजन प्रदेश के दूर-दूर इलाके से कई महीनों तक चक्कर काट रहे थे. जिसको लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया उसके बाद प्रबंधन जागा और व्यवस्था दुरस्थ करने के लिए नोटिस जारी कर आगे कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.