जशपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एकबार फिर से असर हुआ है। बगीचा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले 5 विरहोर परिवारों की बदहाली की खबर लल्लूराम डॉट कॉम में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को बगीचा एसडीएम कुलदीप शर्मा की अगुआई में नगरपंचायत और स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरे लाव लश्कर के साथ विरहोर परिवारों से मिलने रापत कोना बस्ती पहुचा।

बगीचा एसडीएम कुलदीप शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने रापत कोना पहुचकर उनकी बुनियादी समस्याओं के बारे में जाना। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने विरहोर समुदाय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसडीएम ने आगे बताया कि इसके अलावे इन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी।

इस वार्ड के पार्षद मोहर रवि ने बताया कि जांच में आये अधिकारियों ने बहुत ही जल्द यहां बिजली पहुंचाने का भरोसा दिया है वही पाहाड़ बस्ती तक पहुचने के लिए सड़क बनाने को लेकर प्रस्ताव और चर्चा में शामिल करने कहा गया है ।

ऊपर बस्ती नहीं पहुचा जांच दल

खबर प्रकाशित होने के बाद मामले की जांच करने पहुचा जांच दल जमीन से  सैकड़ों फ़ीट उपर बसे विरहोर बस्ती नहीं पहुचा बल्कि उन्हें पहाड़ से नीचे की बस्ती में बुलाया गया और इनसे पूछ ताछ की गयी। 

एसडीएम शर्मा ने बताया कि सबसे उपर में दो परिवार रहते हैं जबकि कुछ परिवार थोड़ा नीचे रहते है तो नीचे की बस्ती में ही जाँच दल रुक गया और जो ऊपर में बसे हैं उन्हें नीचे बुला लिया गया और इनसे पूछ ताछ की गयी। उन्होंने कहा कि इसके अलावे भी कई मुद्द्दे थे जिनपर इनसे चर्चा की गयी और समुचित कार्यवाही के आश्वासन दिए गए।

बहरहाल , वर्षो से विरहोरो को झाँककर भी नहीं देखने वाले प्रशासन और नगर प्रशासन की टीम के रापतकोना पहुंचने से विरहोरों के मन में उम्मीद का दिया तो जला है ।

क्या था मामला पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें⇓

बदहाली में आज भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, आदिम युग में जीने को मजबूर