पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से जियो और फॉरेस्ट में तकरार की वजह से जियो का नेटवर्क बंद है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद दन्तेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी वन विभाग के दफ्तर में पहुँचकर पूरे मामले की पड़ताल की और डीएफओ को जल्द नेटवर्क चालू करवाने की बात कही है. नेटवर्क बन्द होने से जिले के लगभग 50 हजार जियो उपभोक्ता प्रभावित हुए है.

विधायक ने जियो नेटर्वक बन्द होने के पीछे यह भी कहा कि डीएफओ इसे सरकार और मंत्रालय के आदेश से हुई कार्रवाई बता रहे है. इन सबको देखकर मुझे लग रहा है कि प्रदेश सरकार बस्तर को फिर से अंधकार में ले जाने की ओर है. जैसा पिछले 50 सालों में कांग्रेस ने बस्तर का हाल रखा था. बता दें कि जिले में जियो नेटवर्क वन विभाग के डीएफओ ने गीदम और दन्तेवाड़ा मार्ग पर ओएफसी लाइन काटकर बन्द कर दिया है.

प्राइवेट कंपनी जियो और फॉरेस्ट में तकरार, जिले भर के उपभोक्ता 3 दिन से परेशान…