मनोज यादव, कोरबा– माध्यमिक शाला स्कूल में गुरुवार को एक शिक्षक की हैवानियत सामने आई थी, जहां छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. छात्रों के शरीर पर जख्म के निशान उबर गए थे. मामला झगरहा माध्यमिक शाला की है. लल्लूराम डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते शिक्षक को नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है.

दरअसल, मिडिल स्कूल झगरहा में पदस्थ शिक्षक बीएन सोनवानी ने 5 छात्रों की मामूली मामले में पिटाई कर दी थी इस ख़बर को दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच और जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच करवाया. जिला शिक्षा अधिकारी सन्दीप पांडे ने बताया कि हेडमास्टर बीएन सोनवानी ने छात्रों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई. इसके बाद शिक्षक को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया है. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था, जहां जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी.

जिला शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे ने भी माना है कि बाल संरक्षण अधिनियम 28 के तहत बच्चों के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है. किसी भी बच्चे को शारीरिक रूप से दंड नहीं दिया जा सकता. शिक्षक ने छात्रों की पिटाई इसलिए की थी कि वे बिना बताए लघुशंका के लिए टॉयलेट चले गए थे. छात्रों के अनुसार उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया.

अभिभावक भी शिक्षक की हैवानियत देख दंग रह गए. पीठ पर गहरे निशान और बुखार से तप रहे बच्चों को देख उनका भी दिल पसीज गया. शिक्षक की हैवानियत देख ग्रामीणों में आक्रोश हैं, जब बच्चे लघुशंका के लिए गए तो उस समय शिक्षक क्लास में नहीं थे. ऐसे में वह आखिर किस से पूछकर बाहर जाते.

शिक्षक बीएन सोनवानी की माने तो बच्चे शरारती है और क्लास के दौरान पांचों बच्चे स्कूल से भाग रहे थे. सभी को मामूली डांट फटकार लगाई गई थी.