जशपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। सर्प दंश की वजह से शारीरिक रूप से दिव्यांग हो चुके युवक विनोद चौहान की सहायता के लिए राज्य सरकार ने हाथ बढ़ाया है। युवक को न सिर्फ ट्राई साईकिल दी गई बल्कि उसके लिए रोजगार भी मुहैया कराया गया।
समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पढ़ने के बाद कलेक्टर जशपुर प्रियंका शुक्ला को दिव्यांग युवक विनोद चौहान की सहायता का निर्देश दिया। जिसके बाद कलेक्टर ने विनोद चौहान को समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्राई साईकिल प्रदान किया इसके साथ ही उन्होंने एलईडी बनाने वाले स्व सहायता समूह में उसके लिए रोजगार की व्यवस्था की।
विनोद चौहान को सहायता प्रदान किए जाने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इसकी जानकारी सचिव सोनमणि बोरा को दी और उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम को फोन कर बताया।
इसके पहले राजधानी के आरंग में भी 30 साल से सहायता के लिए भटक रहे दिव्यांग को लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद सचिव सोनमणि बोरा ने बैटरी युक्त ट्राईसाइकिल प्रदान करवाई थी। दुर्ग जिले की एक दिव्यांग महिला सरपंच जिसे स्वच्छता के लिए पीएम मोदी ने “नारी शक्ति” के सम्मान से सम्मानित किया था। उन्हें भी सचिव बोरा ने ट्राईसाइकिल प्रदान करवाई।
इसके साथ ही पाकिस्तान को योग में धूल चटाने वाली युवती दामिनी को छत्तीसगढ़ का योग का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था। उसके पहले दामिनी का परिवार गरीबी में जीने को मजबूर था। खुद दामिनी को अपने माता-पिता के साथ रेजा-कुली का काम करना पड़ता था। लल्लूराम डॉट कॉम की इस खबर के बाद योग आयोग के अध्यक्ष खुद दामिनी के घर गए थे और उसे योग का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की थी।
ये है पूरा मामला