दिलीप साहू. बेमेतरा. सड़क हादसे में मरे युवक की लाश को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम नीरज साहू बताया जा रहा है. स्वराज एक्सप्रेस में ये खबर चलाने और लल्लूराम डॉट में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी दोबारा वाकया ना हो. भविष्य में ऐसी लापरवाही सामने आने पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आरोपी आरक्षक के संबंधित थाना सिटी कोतवाली भी पहुंचे थे.

ये था मामला…

खाकी का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. सड़क हादसे में मरे युवक के शव को एक पुलिसकर्मी ने लात मारी. क्षत-विक्षत शरीर को पशु की तरह गाड़ी में चढ़ाया गया. पुलिसकर्मियों के अमानवीय व्यवहार को वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

मामला बेमेतरा का है. आज शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर बेमेतरा थाना पुलिस बल पहुंची. पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से एक वाहन में किसी जानवर की तरह उठाकर फेंक दिया.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार बेमेतरा के पिकरी वार्ड के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को चपेट में ले लिया. मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिसकर्मियों ने मौके की मुआयना की. बाद में युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए गाड़ी में चढ़ाते समय बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि छत्तीसगढ़ के कोढ़िया होते पुलिसकर्मी लाश को हाथ लगाने से कतराते नजर आ रहे हैं. बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने पूरे दम से शव उठाने में मदद कर रहा है. गाड़ी में युवक के शव को डालने के बाद जब गाड़ी का पिछला दरवाजा बंद नहीं हो रहा था तब पुलिसकर्मी ने लात मारकर शव को अंदर किया.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=huTDBDZJo7Q[/embedyt]