दुर्ग। लंबे समय बाद हुई दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में सारी मर्यादाएं उस वक्त तार-तार हो गईं जब सदन में विकास का मुद्दा बीच में रोक कर खाने की थाली पर चर्चा शुरु हो गई. दरअसल दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा कुशाभाऊ ठाकरे भवन में चल रही थी. जिसमें बेहद ही अहम मुद्दे पर चर्चा हो रही थी लेकिन उसी वक्त एल्डरमैन प्रतीक उमरे खाने की थाली लेकर सदन में पहुंच गए.

सभापति राजकुमार नारायणी ने सदन की गरिमा का हवाला देते हुए उनसे सदन में खाना खाने से मना किया लेकिन एल्डरमैन प्रतीक उमरे सारी मर्यादाओं को भूल कर पार्षद दल के बीच बड़े चाव से खाना खाने लगे. उनकी इस हरकत पर विपक्षी पार्षदों ने आपत्ति जताई. लगातार आपत्ति के बाद जब खाना लगभग खत्म हो चुका था तब उमरे वहां से उठकर चल दिए. इस दौरान 15 मिनट से ज्यादा समय तक सदन की कार्रवाई बाधित रही.

डॉग हाउस पर चल रही थी चर्चा

जिस दौरान यह सब चल रहा था उस वक्त 57 लाख रुपए की लागत से बनाए गए उस डॉग हाउस के बारे में चर्चा चल रही थी. जिसे निगम ने गलत तरीके से बनवाया था. लाखों रुपए और बर्बाद करने के बाद उसे तोड़ना पड़ा.

सभापति को ठहराया कसूरवार

विपक्षी दलों ने सभापति से कार्रवाई की मांग करते हुए सदन चलने तक एल्डरमेन को बर्खास्त करने की मांग की तो वहीं भाजपा के एमआईसी सदस्य दिनेश देवांगन ने एल्डरमेन की इस करतूत का बचाव करते हुए उल्टा इसके लिए सभापति को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि उक्त घटना निंदनीय जरूर है पर सभापति को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की भोजन के समय की अवधि को ध्यान में रखा जाना चाहिए और भोजनावकाश में विलंब नही करना चाहिए.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QK9lN3uLyjE[/embedyt]