रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा उठाय़ा. उन्होंने कहा कि पत्रकारों से मारपीट हो रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान पत्रकारों के नाम गिनाए. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट हो रही है. प्रदेश में पत्रकारों के पर अघोषित आपातकाल आ गया है. यहां पत्रकारों का सम्मान नहीं है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम भी अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हैं, लेकिन पत्रकार साथी बताते हैं कि फोन आ गया था. यह सरकार झूठ, फरेब से बनी है. ढाई साल के मामले में भी सबको पता है, अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. सबको डर हैं. पता नहीं कब मुख्यमंत्री बदल जाएं.