नारायणपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अभिव्यक्ति’ जागरूकता अभियान के तहत एसपी सदानंद कुमार (आईपीएस) ने डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान एसपी सदानंद कुमार द्वारा नारी शक्तियों को जागरूक करते हुए उनके मौलिक अधिकारों, मानव अधिकारों और महिलाओं के विशेषाधिकारों से अवगत कराया गया. उसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 सफल महिलाओं को उपहार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.

बता दें कि, एसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना/कैम्पों, चिन्हांकित स्कूल/कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान के तहत महिला सप्ताह का आयोजन कर महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है, जो निरंतर सप्ताह भर चलेगा. कार्यक्रम के दौरान डीएसपी उन्नति ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित “अभिव्यक्ति” मोबाइल एप्प डाउनलोड कर इसकी उपयोगिता और इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया. उसके पश्चात डॉ. कौशिक चंद्राकर, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक, CHO रंजना और आरएमए हेमंत पटेल की एक्सपर्ट चिकित्सकों के टीम ने महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एएसपी अक्षय कुमार (आईपीएस), एएसपी नीरज चंद्राकर, डीएसपी उन्नति ठाकुर, डीएसपी रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी विनय साहू, डीएसपी अनिल कुर्रे, आरआई दीपक साव, थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग और निरीक्षक आकाश मसीह सहित सैकड़ों महिलाएं और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

एसपी के निर्देश पर अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. थाना बेनूर, कुरुषनार और थाना कुकड़ाझोर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनों महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही कई थानों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को जागरुक कर सम्मानित किया.