प्रतीक चौहान. रायपुर. शानदार इमारतों और चमक-दमक वाला शहर दुबई एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार इसकी चर्चा तैरने वाले 5 स्टार होटल निर्माण को लेकर है. जुमेराह बीच के करीब बन रहे इस होटल का नाम ‘द केम्पिंस्की फ्लोटिंग पैलेस’ (The Kempinski Floating Palace) होगा. इसका शुभारंभ वर्ष 2023 में किया जाएगा. होटल के चारों तरफ 12 मोटरयुक्त नाव जैसे लग्जरी विला पंटून के सहारे जुड़े होंगे. ये विला होटल से अलग होने के बाद इससे जुड़ भी सकेंगे. ये स्वतंत्र रूप से किसी इलाके में तैर सकेंगे.

जाने The Kempinski Floating Palace में कैसे पहुंचेंगे मेहमान    

सीगेट शिपयार्ड द्वारा बनाए जा रहे रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए मेहमान स्पीडबोट या खुद की नौका या याट का सहारा ले सकते हैं. होटल में एक पार्किंग डेक है जिसमें 16 नावों और बड़ी नौकाओं को समायोजित किया जाएगा. यह एक केंद्रीय मार्ग के माध्यम से मुख्य होटल के अंदर और बाहर जाएगी. यदि यह पर्याप्त नहीं हुआ, तो एक तैरता हुआ हेलीपैड होटल से जोड़ा जाएगा ताकि मेहमान हवाईमार्ग से आ सकें.

जाने क्या है इस विला की खासियत

हाऊस बोट जैसे विला में एक से लेकर चार बेड रूम, इनफिनिटी पूल और टेरेस होगा. इसमें स्मार्ट होम की सभी खासियत के साथ शानदार खिड़कियां होंगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक विला को पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है. इसमें सौर पैनल भी लगे होंगे. खास बात यह कि पैसा खर्च करके इसकी किसी भी चीज को खरीदा या रेंट पर लिया जा सकता है.

156 कमरे होंगे होटल में

इस होटल के केंद्रीय भाग में 156 कमरे होंगे. होटल स्थायी रूप से कहीं नहीं रुकेगा. मुख्य होटल को चार भागों में विभाजित किया जाएगा, सभी एक एक-दूसरे से जुड़े होंगे. तैरने वाले इंजनयुक्त विला में नाविक के लिए छोटा केबिन होगा. होटल नाविक की व्यवस्था करेगा. लेकिन मेहमान चाहें तो स्वयं का नाविक नियुक्त कर सकते हैं.