कई विवादों में घीरे होने के बाद भी अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) शानदार कलेक्शन कर रही है. कुछ प्रदेशों में फिल्म को बैन कर दिया गया है तो वहीं कुछ प्रदेशों में टैक्स फ्री हो जाने से फिल्म को काफी ज्यादा फायदा मिला है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है.

बता दें कि फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन बेहतरीन कलेक्शन किया है. ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जो वर्किंग डेज में भी थिएटर्स में भीड़ जुटाने में कामयाब होती हैं. ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

गुरुवार को फिल्म ने की इतनी कमाई

अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने गुरुवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80.86 करोड़ रुपए हो चुका है. तमाम विवादों के बीच ये फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है. पहले दिन ही फिल्म ने 8 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की है.

वीकेंड पर कर सकती है कमाल

ट्रेड पंडितों की मानें, तो ये फिल्म वीकेंड पर कमाल कर सकती है. बेहतरीन ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. फिल्म के वीकेंड पर बेहतरीन कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म वर्किंग डेज में 1 करोड़ का कलेक्शन कर रही है, तो वीकेंड पर इसके अच्छे कलेक्शन की उम्मीदें हैं. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

क्या है फिल्म की कहानी?

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) देश के राज्य केरला पर आधारित है. ये फिल्म 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इसके बाद लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च की है. उनका कहना है कि फिल्म में दिखाई गई हर चीज सच है.