मुंबई। ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन को बिजनेस टाइकून और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित बायोपिक बनाने के लिए अनुबंधित किया गया है. ‘सहाराश्री’ नाम की इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह करेंगे.

फिल्म मेकर्स ने शनिवार को अपनी फिल्म का पहला मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. निर्माता संदीप सिंह ने मोशन पोस्टर साझा करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “सहाराश्री सुब्रत रॉय की असामान्य यात्रा की शुरुआत. उनकी यात्रा की ऊंचाइयों और गहराइयों के जरिए एक आकर्षक सवारी, जिसे जीवन कहा जाता है. उस कथन का गवाह जिसने उनके जीवन को आकार दिया. अपनी आँखें खुली रखें, क्योंकि लचीलेपन और विजय की यह कहानी बताती है कि क्या अनकहा, अनसुना और अनछुआ है.

‘सहाराश्री’ की स्टार कास्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार है.

संदीप ने बताया कि स्क्रिप्ट में सालों के गहन शोध शामिल है, जिसने एआर रहमान, गुलज़ार और सुदीप्तो सेन जैसे दिग्गजों को आकर्षित किया है. दिलचस्प बात यह है कि जब भी मैंने इस फिल्म पर चर्चा की तो सभी ने उत्साह दिखाया लेकिन जब इसका हिस्सा बनने की बात आई तो वे पीछे हट गए. वे इससे जुड़े होने से डर रहे थे. लेकिन आखिरकार मेरा सपना सच हो गया क्योंकि ‘सहाराश्री’ जल्द ही शुरू होने वाली है.’

बता दें कि सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने तमाम विवादों के बावजूद प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया हासिल की है. अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की. संदीप सिंह ने प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘मैरी कॉम’, रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘सरबजीत’, विवेक ओबेरॉय की बायोपिक ड्रामा ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘झुंड’ जैसी चर्चित फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हैं. उनका अगला प्रोडक्शन पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ है.