दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शख्स ने पत्नी, उसके प्रेमी और उनके 10 माह के बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह मामला तेलंगाना के नारायणगुड़ा का है. पुलिस ने बताया कि एस. लक्ष्मीबाई नामक महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एस आरती की शादी 8 साल पहले 2014 में नागुला साई के साथ हुई थी. दोनों को बेटा भी हुआ, जिसका नाम चरण रखा गया. इसके बाद से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना शुरू हो गया. परेशान होकर आरती ने नागुला का घर छोड़ दिया और मायके आ गई. फिर उसकी नजदीकियां नागाराजू नामक शख्स के साथ बढ़ीं और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया.

पत्नी और उसके प्रेमी को धमकाता था नागुला
दोनों साथ रहने लगे और इस दौरान आरती ने एक और बेटे विष्णु को जन्म दिया, लेकिन यह बच्चा नागाराजू का है. बच्चा अब 10 महीने का हो चुका है. परिवार हंसी-खुशी रह रहा था, लेकिन नागुला को ये बात बर्दाश्त नहीं थी. वह इस बात को लेकर कई बार आरती से लड़ता और उसे धमकाता भी. वह नागाराजू से भी लड़ता और उसे भी धमकी देता.

आग लगाने के बाद आरोपी नागुला फरार
आरती की मां ने बताया कि 7 नवंबर को नागुला उसकी फूल की दुकान में आया, जो नारायणगुड़ा में ही है. शाम 7 से 8 बजे के करीब का वक्त था. दुकान में आरती, नागाराजू और उनका 10 महीने का बेटा विष्णु भी था. गुस्से में नागुला ने तीनों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. फिर मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों की मदद से तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, आरती और नागाराजू 40% तक जल चुके हैं. जबकि, विष्णु की हालत उनसे भी ज्यादा नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें –  कार्तिक पूर्णिमा : CM बघेल ने खारून नदी में किया स्नान, कहा – छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का लगातार हो रहा काम

कांग्रेस की किसान जोड़ो सम्मान यात्रा आज से : 36 रथों से गांव-गांव जाकर भूपेश सरकार की बताएंगे योजनाएं

12 राशि के जातक करें इन 4 वस्तुओं का दान, नहीं होगा चंद्रमा से नुकसान

35 मंजिला इमारत में आग, धू-धू कर जली पूरी बिल्डिंग, देखें वीडियो…

CG NEWS : नाव पलटने से कर्मचारी की मौत, ग्रामीणों का इलाज कर लौट रही थी मेडिकल टीम