लोकेश प्रधान, बरमकेला– बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिक्रीमाल का मुख्य सड़क सालों से जर्जर है. जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक नहीं बना है. अब ग्रामीणों ने इस लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया.

ग्रामीणों ने बरमकेला तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दिया. जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने चुनाव बहिष्कार का उल्लेख किया है. लोगों का कहना है कि लगभग 15 वर्षों से बने पीडब्ल्यूडी की सड़क जो कि गांव का मुख्य मार्ग है. और कई वर्षों से जर्जर हालत में हैं. इसकी शिकायत के बाद भी अब तक कोई अधिकारी नहीं आया. आए दिन इस मार्ग में दुर्घटना होती रहती है पर इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.

ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि पिक्रीमाल मुख्य मार्ग से कानदुरपाली, जलगढ़, अमुर्रा, मानिकपुर, बोरे, खैरगड़ी समेत नवापारा के ग्रामीण आवागमन करते हैं. सड़क जर्जर होने से गांव वाले आक्रोशित है. अब चुनाव नहीं कर इन नेताओं को सबक सिखाना चाहते हैं.

मांग जल्द पूरी होगी

बरमकेला तहसीलदार सहित पीडब्लूडी के इंजीनियर ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग करें. किसी के दबाव में न आये. साथ ही आपकी रोड की जो मांग है उसकी स्टीमेट बन चुकी है. स्वीकृति के लिए लंबित है, जल्द ही उच्च अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया जाएगा.