‘केजीएफ’ (KGF) और ‘सालार’ (Salar) के निर्माताओं ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म ‘कांतारा’ का ट्रेलर (Kantara Trailer) जारी कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) मुख्य भूमिका में हैं. वो इस तथ्य को दूर करते है कि कहानी चंदन की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर यह आभास देता है कि फिल्म एक गहन और रोमांचक नाटक होगी.

फिल्म ‘कांतारा’ का पाश्र्व संगीत मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वास की कहानी को एक साथ लाता है. बीहड़ परिदृश्य और तटीय कर्नाटक के भीतरी इलाकों में फिल्माई गई, कहानी पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों की बात करती है. इसमें स्थानीय खेल और लोककथाओं का एक तत्व भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव पर हो रहा दुआओं का असर, हिलने लगे हाथ पैर, जानिए लेटेस्ट अपडेट …

फिल्म के ट्रेलर (Kantara Trailer) में दिखाया गया है कि कैसे लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए पौराणिक और अलौकिक तत्व एक साथ आ सकते हैं. ट्रेलर से उम्मीद है कि फिल्म में कुछ शानदार एक्शन सीक्वेंस होंगे. ‘कांतारा’ ‘केजीएफ’ के निर्माता होम्बले फिल्म्स की एक और स्टनर साबित हो सकती है. फिल्म का ट्रेलर रॉक सॉलिड लग रहा है और बैकग्राउंड स्कोर के अपने खूबसूरत मिश्रण से दर्शकों को आकर्षित करता है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.

इसे भी पढ़ें – Chup Trailer Release : लंबे ब्रैक के बाद Comeback कर रहे Sunny Deol, फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज …

फिल्म ‘कांतारा’ (Film Kantara) का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने किया है. सप्तमी गौड़ा (Saptami Gowda) महिला प्रधान भूमिका निभाती हैं. फिल्म में किशोर, प्रमोद शेट्टी और अच्युत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और विजय किरागंदूर द्वारा होम्बले फिल्म्स बैनर के तहत निर्मित है. फिल्म के लिए संगीत बी अजनीश लोकनाथ का है और छायांकन अरविंद एस कश्यप द्वारा किया गया है. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.