दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शामिल हुई दो नई टीमों के बीच आज का मैच है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमों के बीच IPL 2022 का चौंथा मैच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का केएल राहुल और गुजरात टाइटंस का हार्दिक पांड्या नेतृत्व कर रहे हैं. इस सत्र का दोनों ही टीमों के लिए यह पहला मुकाबला होगा. IPL के मेगा ऑक्शन में दोनों टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया था.
लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए बहुत कुछ कप्तान केएल राहुल पर निर्भर होगा. वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. इसके अलावा लखनऊ के पास ऑलराउंडर के तौर पर दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या हैं. मनीष पांडे के साथ ये मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें – बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का डेब्यू मैच आज, इन रिकॉर्ड को हासिल करने से दो-तीन बाउंड्री दूर…
मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त हैं और इनकी कमी टीम को खलेगी. लखनऊ की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है. आवेश खान उनके प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन की जिम्मेदारी युवा रवि बिश्नोई, हुड्डा और क्रुणाल पर होगी.
गुजरात टाइटंस की बात करें तो पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड कर सकते हैं. दोनों फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पर ही होगा. उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े में खेलने का काफी अनुभव है. इसके अलावा राहुल तेवतिया भी खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 LSG vs GT : आज होगा दो नई टीमों के बीच मुकाबला, ये हो सकता है संभावित प्लेइंग इलेवन…
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां आईपीएल का औसत स्कोर 180 रन है. ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. छोटी बॉउंड्री और फास्ट आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है.
दोनों ही टीमें नई जरूर हैं, लेकिन उनके पास कई अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं. लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में इस साल कुछ बेहतरीन बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स खरीदे थे और टीम ऑन पेपर बेहद मजबूत है. वहीं, गुजरात के पास दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें