नीलमराज शर्मा, पन्ना। उत्तराखंड बस हादसे में मृत लोगों का आज उनके गृह ग्राम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव से जब एकसाथ अर्थी निकली तो लोगों के नेत्र सजल हो गए। अंतिम यात्रा में गांव के किशोर, युवा और बुजुर्ग शामिल थे। सभी ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी।

उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना जिले के मृत सभी लोगों के पार्थिव देह एयरफोर्स के स्पेशल प्लेन से कल शाम 6.50 बजे खजुराहो पहुंचे थे। बस हादसे के शिकार सभी मृतकों का उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। इनमें पन्ना जिले के सांटा गांव के द्विवेदी परिवार के सभी 6 लोगों का अंतिम संस्कार एकसाथ किया गया। मृतकों में शिक्षक दिनेश द्विवेदी, पत्नी प्रभा दिवेदी, मां राजकुवर, भाई हरिनारायण द्विवेदी, बहु हरिबाई और भाई नारायण द्विवेदी शामिल थे। इसी तरह मोहन्द्रा ग्राम में मेनका, सरोज, बांके बिहारी, रामसखी कुल चार लोगों का भी एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। ये सभी कटेहा परिवार के थे। इसके अलावा गांव कोनी के 2 लोग, सिमरिया-2, पण्डवन उडला- 2, पवई- 2, मोहन्द्रा कुंवरपुर- 2, चिखला- 1 और ककरहटा के एक तीर्थयात्री बस हादसे के शिकार हुए थे।

तीर्थ यात्री बस हादसे में मृत लोगों की अंतिम यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजिल अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। वे पन्ना जिले के ग्राम उडला में दिवंगत दंपती रामभरोसी शर्मा और शीला देवी शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने सांटा गांव भी पहुंचकर मृतकों के परिजनों का ढांढस बंधाया।

बता दें कि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों से भरी बस गहरे खाई में गिरने से प्रदेश के 26 लोगों की मौत हो गई थी। एमपी के सीएम शिवराज ने खुद घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया था। प्रदेश कांग्रेस ने भी दो सदस्यों के दल को मौके के लिए रवाना किया था।

BIG BREAKING: पूर्व क्रिकेटर के पिता गिरफ्तार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मैनेजर रहते सवा करोड़ रुपए गबन का आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus