रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के ही दिन नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. जहां नक्सली ब्लास्ट में अब तक कुल 7 जवान शहीद हो चुके हैं. इसी के मद्देनजर राजनाथ सिंह ने कल उच्च स्तरी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक बैठक कल दोपहार 3 बजे से मंत्रालय में होगी.

जिसमें राजनाथ सिंह के अलावा, प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह ,गृह विभाग के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस महकमें के अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. जिसमें नक्सलियों से निपटने चर्चा की जाएगी और रणनीती बनाई जाएगी कि आखिर नक्सिलयों के कैसे सबक सिखाया जाए.

बता दें कि आज आई सुबह ही आईडी की चपेट में आने से पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए थे.और एक की हालत बेहद गंभीर थी. जिसने रायपुर में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया है.  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही आज ही देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. ऐसे में आज की यह नक्सली घटना ने गृहमंत्री को भी विचार करने में मजबूर कर दिया है. इसी के तहत ही उन्होंने उच्चस्तीरय बैठक बुलाने का फैसला लिया है.