बिलासपुर। बिलासपुर शहर में देर रात हथियारों से लैस नशेड़ियों ने पेट्रोल भराने के बाद पैसे न देने को लेकर जमकर हंगामा किया, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को डराया और धमकाया, वो लोग यहीं नहीं रुके कुछ समय बाद दोबारा पेट्रोल पंप आकर उन्होने पंप को जलाने के मकसद से बोतल बम फेंक दिया. कर्मचारियों की सूझबूझ और समझदारी से बोतल बम को समय पर बुझा दिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई. शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालने के बाद 4 नाबालिगों सहित 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : देखें Video प्रियंका गांधी के साथ पुलिस ने कैसे सलूक किया… दावा प्रियंका गांधी गिरफ्तार

मामला व्यापार विहार रोड स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप का है. जहां बीते शुक्रवार की रात 12.15 बजे तीन बाइक में 10 से 12 युवक पेट्रोल भराने के लिए पहुंचे, पेट्रोल भराने के बाद वे पैसा देने में विवाद करने लगे, सभी युवक हाकी, डंडा बेसबाल, बेट, चाकू जैसे हथियारों से लैस थे, कर्मचारियों को डरा धमकाकर वे सभी चले गए. उसके बाद रात करीब 1.15 बजे युवक आए और बोलत में पेट्रोल डालकर कपड़ा में आग लगाकर पेट्रोल पंप को जला देने की नीयत से फेंककर भाग गए, जिससे पेट्रोल पंप में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप के कर्मयारियों के द्वारा अग्निशामक यंत्र से आग बुझाकर बोतल को दूर फेंका गया.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को यूपी में लैंडिंग की अनुमति नहीं

घटना की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तारबाहर क्षेत्र में दबिश देकर धर्मेन्द्र उर्फ राजा गिरी गोस्वामी, दीपक यादव, मनीष चौहान, बरेन्द्र सिंह और 4 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी आरोपी विनोबा नगर व तारबहार क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 436 , 506 , 511 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः 30 बच्चे बीमार… परिजन बोले- स्वास्थ्य विभाग ने पिलाई थी आयर सिरप…