रवि गोयल. जांजगीर चाम्पा. बाराद्वार क्षेत्र का रहने वाला एक आदतन चोर चोरी की मोबाइल को सस्ते में खपाने चाम्पा शहर पहुंचा हुआ था. मोबाइल बेचने के लिए चोर कई लोगों से बातचीत कर रहा था. इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रामेश्वर पटेल ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह आदतन चोर है. चाम्पा क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने बताया कि उसने कई बाइक भी चोरियाँ की है. पुलिस को अंदाजा नहीं था कि चोर इतना शातिर हो सकता है. आरोपी रामेश्वर पटेल के निशानदेही पर पुलिस ने 10 मोबाइल और 4 दोपहिया वाहन बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.