रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. जिसमें कांग्रेस की ओर से अविश्वास लाया जा रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि 15 साल हो गये हैं, अविश्वास करते-करते, ये आखिरी मौका है. इस आखिरी सत्र में भी वो अविश्वास प्रस्ताव ले आयें, लेकिन मैं कहता हूं कि जनता का विश्वास उनके साथ है. 15 सालों में वो जनता का विश्वास डिगा पाने में नाकाम रहे हैं. हम 2018 में पूरी मजबूती के साथ अपनी सरकार बना रहे हैं. और अगले कार्यकाल में भी उनके अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. चौथी विधानसभा का आखिरी सत्र होने के कारण इसके काफी हंगामेदार होने के आसार है.

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के प्रारंभ में कल दिवंगत पूर्व सांसद केयरभूषण एवं विधानसभा सदस्यों पूर्व मंत्री हेमचन्द्र यादव एवं पूर्व मंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी उसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। 03 जुलाई को मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह चालू वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक पर 04 जुलाई को चर्चा होगी और मतदान होगा।