वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले वीर शहीद जवान एएसआई शंकर पटेल का पार्थिव शरीर जबलपुर पहुंच गया है. सेना के अधिकारी डुमना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर लेकर सीधे सतना के गृह ग्राम नौगवां के लिए रवाना हो गए हैं. कलेक्टर और एसपी शहीद के गांव पहुंचे हुए हैं. जवान का पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में सीआईएसएफ के जवान शंकर पटेल शहीद हो गए थे.

दरअसल सतना जिले के मैहर तहसील के नौगवां निवासी अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ रविवार की सुबह 9 बजे उनके गृहग्राम नौगवां में किया जाएगा. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर डेढ़ बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंची. जबलपुर से फूल माला से सुसज्जित वाहन में पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से ग्रह नौगवां लाया जा रहा है.

MP के ‘SP’ शहीद: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ मप्र का लाल, CM ने जताया दुख, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

इस दौरान सड़क मार्ग पर जगह जगह अमर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. अमर शहीद की पार्थिव देह उनके गृह ग्राम देर शाम पहुंचने की संभावना के चलते अंतिम संस्कार रविवार की सुबह किया जाएगा. अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा और श्रृद्धा सुमन अर्पित करने सतना जिले की सीमा में चार स्थानों पर व्यवस्था की गई है. इनमें झुकेही बाईपास, सभागंज बाईपास, पाला बाईपास, अमदरा बस्ती अंदर से प्रवेश मार्ग पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

बता दें कि शहीद शंकर प्रसाद पटेल CISF में एएसआई के पद पर पदस्थ थे. जम्मू में प्रधानमंत्री के दौरे के 2 दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह 4 बजे शिफ्ट बदली जा रही थी, उस वक्त CISF के वाहन में 15 जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था. तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसमें 6 सेना के जवान घायल हो गए. वही सतना के मैहर निवासी वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल आतंकवादी हमले में शहीद हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus