CG NEWS: प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम गौरकापा में स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर के पुजारी रामानंद गिरी महाराज के साथ किसी अज्ञात लोगों ने जमकर सरेराह मारपीट की. इतना ही नहीं गाड़ी से अगवा कर ले जाने की खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा थी. पुजारी की अपहरण होने की सूचना आग की तरह पूरे जिले भर में फैल गई.

बता दें कि, पुजारी रामानंद गिरी महाराज के अगवा होने की खबर फैलते ही आप-पास के क्षेत्र में तलाशी शुरू कर दी. जब महाराज का कोई सुराग नहीं मिला तो गौरकापा के मुख्य पुजारी और ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे के भीतर पुजारी का पता लगाकर अमरकंटक से सुरक्षित ले आए.

बताया जा रहा है कि महाराज हड़बड़ी में बिना बताए गौरकापा के मंदिर से दोपहर 12 बजे अपने दोस्तों के साथ पवित्र नगरी मध्यप्रदेश के अमरकंटक चले गए थे. मां नर्मदा धाम दर्शन करने गए हुए थे. जब महाराज मंदिर में नहीं दिखे तो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले जाने की हवा चलने लगी थी. अगवा करने की बात को पुलिस ने खारिज कर दिया है. फिलहाल गौरकापा के रामानंद पुजारी पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में परिवारों के साथ हैं.