बिलासपुर। जिले में वायरल, सर्दी और बुखार का कहर शुरू हो गया है. मौसम बदलते ही लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं. वायरल फीवर के बढ़ते खतरे का असर सिम्स की एमआरडी व ओपीडी में नजर आ रहा है. सिम्स की एमआरडी में हर दिन करीब 1500 से अधिक मरीज पर्ची कटाने पहुंच रहे हैं.

वहीं ओपीडी में भी मरीजों की लंबी कतार लगी रही है. सिम्स में सुबह से ही काउंटर पर लोगों की कतार लगी रहती है. सिम्स के ओपीडी व इमरजेंसी दोनों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इधर ठंड का असर सेहत पर पड़ने लगा है. मौसम में तेजी से बदलाव के कारण सर्दी, खांसी व बुखार के अधिकांश मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक वायरल बुखार के लक्षण में तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, दम फूलना, शरीर में दर्द, सिर में दर्द आदि होता है. इसको लेकर सतर्क रहने को जरुरत है.

खांसते और छींकते वक्त नाक व मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखें. 5 साल से ऊपर के बच्चे बड़े सभी मास्क पहनकर रहे. हाथ को साबुन से जरूर धोएं, साफ सफाई का बहुत ख्याल रखें, बड़ों का संक्रमण छोटे बच्चों को आसानी से बीमार करता है.

वहीं इस मामले पर सिम्स अस्पताल की पीआरओ डॉ. आरती पांडे का कहना है कि अलग-अलग बीमारियों के साथ यहां 1500-1600 मरीज पहुंच रहे हैं. जिनका सही से इलाज किया जा रहा है और सबको दवाईंया भी वितरित की जा रही हैं.