संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. कंसरी गांव की विधवा महिला पवारा बाई को दो महीने से राशन नहीं मिला है. पीड़िता इस मामले को लेकर खाद्य विभाग के दफ्तर पहुंची हुई थी. खाद्य अधिकारी ने कहा कि राशन सूची से उसका नाम काट दिया गया है. क्योंकि वह दस्तावेजों के लिहाज से मर चुकी है. अधिकारी ने कहा कि जाओ तुम पहले अपने जिंदा होने का सबूत लेकर आओ ! महिला अधिकारी के इस जवाब से परेशान होकर अपने बेटे के साथ खुडिया चौकी पहुंची.
विधवा महिला पवारा बाई ने पुलिस चौकी में अपने जिंदा होने का सबूत जमा करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले पर जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने लोरमी के एसडीएम से बात की तो उनका कहना है कि जीवित महिला को मृत घोषित कर राशन कार्ड से नाम काटने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल मामला उनके संज्ञान में आने के बाद महिला का नाम राशन वितरण सूची में जोड़ दिया गया है. साथ ही इस मामले की विस्तृत पड़ताल करने को खाद्य विभाग के संबंधित शाखा को निर्देश दिए गए हैं.