दिल्ली. हम आपको आज दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला से मिलवाएंगे. इस महिला ने अपनी उम्र 128 साल होने का दावा किया गया है. उनके अनुसार वे इस साल अपना 129 वां जन्मदिन मनाने जा रही है. उनकी उम्र के बारे में जो भी सुनात वह चौक जाता है. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी आपको तब होगी जब इसकी जिंदगी की कहानी जानेंगे।

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार रूस में रहने वाली एक महिला ने खुद को दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला होने का दावा किया है. इस महिला की माने तो उसकी उम्र 128 साल है और अब जल्द ही वह अपना 129वां जन्मदिन मनाने वाली है. महिला की उम्र ज्यादा होने के कारण उसे परेशानी होने लगी है.
जिसकी वजह से वह खुश नहीं रहती.

इस उम्र दराज महिला का नाम कोकू इस्तामबुलोवा है, जो कि रूस के चेचेन्या में रहने वाली है. कोकू इस्तामबुलोवा आज एक भी दिन खुश नहीं रही. इसके बावजूद पता नहीं कैसे वह इतने सालों जिंदा रह गई.बता दें इस्तामबुलोवा शाकाहारी हैं. वह खाना कम और दूध ज्यादा पीती हैं. अगले महीने ही इस्तामबुलोवा अपना 129वां जन्मदिन मनाएंगी.

इस बात की पुष्टि खुद रूस सरकार ने की है. उनके पासपोर्ट में उनके जन्म की तारीख 1 जून 1889 लिखी गई है. इस लिहाज से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उनकी उम्र 55 साल और सोवियत संघ के पतन के दौरान 102 साल रही होगी. याद हो सोवियत रूस का पतन 1991 में हो गया था.

इस्तामबुलोवा द्वितीय विश्व युद्ध को दौर को बहुत ही भयानक बताती है. उस समय नाजियों के टैंक उनके घरों के पास से गुजरते थे. अपनी उम्र के राज के सवाल पर इस्तामबुलोवा इसे भगवान की मर्जी बताती है. जहां लोग लंबे समय तक जीने के लिए खेलते-कूदते हैं, कुछ अच्छा खाते हैं उधर इस्तामबुलोवा ने इतने समय तक जिंदा रहने के लिए कुछ भी नहीं किया.

लेकिन उनकी यह जिंदगी अब उन पर ही बोझ बनती जा रही है. वह अपनी जिंदगी में एक भी दिन खुशी नहीं रही. इस उम्र में वह खुद खाना बनाती है. उनके सारे बच्चों की मौत हो चुकी है. उन्हें संभालने वाला कोई नहीं है. इस्तामबुलोवा अपनी जवानी में गार्डन की खुदाई किया करती थी. अब तो उनसे वह भी नहीं होती.

दरअसल कोको अपनी जिंदगी से पूरी तरह से थक चुकी हूं. उन्हें अब यह लगता है कि भगवान उन्हें सजा दे रहा है.