विनोद दुबे, नई दिल्ली. भारत दूसरी बार दूसरी दफा दि पार्टनर्स फोरम की मेजबानी कर रहा है. 12 और 13 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले इस PMNCH (पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड हेल्थ)- 2018 में 85 से ज्यादा देशों के 1200 साझेदार हिस्सा ले रहे हैं. फोरम का उद्घाटन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी नड्डा, नेपाल के उप प्रधान मंत्री उपेंद्र यादव, इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की अध्यक्ष गैब्रिला क्यूवास बैरॉन, बेलीज की प्रथम महिला किम सिम्पलिस बैरो, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अनुप्रिया पटेल, सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) प्रीती सूडान और एक्टिंग बोर्ड चैयर तिखाला इताय, शी डिसाइड्स ग्लोबल मूवमेंट की अध्यक्ष, 21 देशों के 23 मंत्री और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों तथा 85 देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया.

दो दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ से 4 पत्रकार विनोद दुबे – स्वराज एक्सप्रेस/ लल्लूराम डॉट कॉम, केएन किशोर- द पायोनियर (इंग्लिश), बाबूलाल शर्मा- अमृत संदेश, गंगेश द्विवेदी – द पायोनियर (हिन्दी) शामिल हुए हैं.

एवरी वूमन एवरी चाइल्ड (ईडब्ल्यूईसी) आंदोलन तथा संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेट्री जनरल के ग्लोबल स्ट्रेटेजी फॉर वुमेन्स, चिल्ड्रन एंड एडोलसेंट हेल्थ को समर्पित इस फोरम की सह मेजबान केंद्र सरकार का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय है. फोरम का फोकस उन कहानियों को साझा करने पर रहेगा, जिसमें बताया जाएगा कि कई देश कैसे सफलतापूर्वक विभिन्न क्षेत्रों में पार्टनरशिप कर महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और स्वस्थ रहने से एक बड़ा मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर हैं.

आयोजन के दौरान 12 केस स्टडी का सेट पेश किया जाएगा और इसमें पार्टनरशिप के पावर का प्रदर्शन किया जाएगा. भारत से चुनी गई सफलता की ऐसी ही एक कहानी मिशन इंद्रधनुष है. यह भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और अन्य 11 मंत्रालयों के बीच बेजोड़ पार्टनरशिप से ही संभव हो पाया है. इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों और गर्भवती महिलओं के बीच टीकाकरण बढ़ाना है और 2020 तक इसे 90 प्रतिशत करना है.