रायपुर. भाजपा सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में निरंतर 15 साल से भाजपा की सरकार है. विकास के दम पर फिर से प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है. मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य में स्वच्छता का लक्ष्य 2017 में ही पूरा कर लिया गया है. हमारे यहां 85 प्रतिशत कचरे का निपटारा होता है. रायपुर, बिलासपुर,  भिलाई, और दुर्ग में कचरे के निपटारे के लिए नई टेक्नालॉजी अपना रहे हैं. 2022 तक सबके लिए आवास की व्यवस्था हम कर रहे हैं.  2 लाख मकानों की स्वीकृति मिल चुकी है. मंत्री ने कहा कि जिनके पास जमीन है उन्हें सहायता दी जाएगी, जिसके पास जमीन नहीं है उसे जमीन भी सरकार देगी. राज्य में 3 और स्मार्ट सिटी भिलाई, राजनंदगांव, और कोरबा इन्हें भी हम पूर्ण विकसित कर रहे हैं.

हर घर तक पानी पहुंचाने प्रदेश के 9 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गए है. आर्थिक रूप से प्रदेश के सभी नगरीय निकाय को मजबूत किया गया है. जीएसटी हमने लाया उसमे सुधार किया है. जिससे 1 करोड़ तक के टर्न ओवर में जो 1% टैक्स पटायेगा उसे छूट मिलेगी. मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि फिर से रेल मंत्री आ रहे कवर्धा से कटघोरा रेल परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई टेक्नालॉजी के कारण सीवरेज के काम मे विलंब हो गया है बिलासपुर को सीवरेज के स्मार्ट सिटी के दर्जा मिला है. पेट्रोल डीजल के दाम पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहें कि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां रेट  काम है.  मूल्य वृद्धी को लेकर  समय-समय में निर्णय लिया जाता है, जिसका चुनाव से इनका कोई संबन्ध नहीं है.

आधार हीन मुद्दों पर कांग्रेस कर रही है राजनीति

प्रेस वार्ता के दौरान मत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर लाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. लाठी चार्ज की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मुद्दे केवल कांग्रेस के नेता ही पैदा कर सकते है. ऐसे मुद्दों का आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बिलासपुर के लोगों को वहां के कांग्रेस का चेहरा देखकर डर लगता है.