दिल्ली. पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पाक में राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट सीरिज के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा दिया गया है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था.
मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट सीरिज के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है.’ मंत्री फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भरत के साथ रिश्ते 5 अगस्त 2019 की आदेश को पलटने पर निर्भर करेंगे. वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के संदर्भ में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जब तक उस आदेश को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते.’
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः विधायक निधि पर सियासत गरमाई, उठने लगी ये मांग
PCB को हो सकता है बड़ा नुकसान
मंत्री फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट सामग्री पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में सीरिज का प्रसारण नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से प्रसारण का अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से पीटीवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar और Ravichandran Ashwin के बीच ट्विटर वॉर, कमेंट कर दिया जवाब…
बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी. पहला वनडे कार्डिफ में 8 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 10 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा वनडे 13 जुलाई को बर्मिंघम में होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में 16 जुलाई को होगा.18 जुलाई को दूसरा टी20 लीड्स और तीसरा टी20 मैनचेस्टर में 20 जुलाई को खेला जाएगा.
पाकिस्तान के उत्साही क्रिकेट प्रशंसक इससे बेहद नाराज हो गए हैं. प्रशंसकों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए ट्कुविटर पर अपनी भड़ास निकाली है.
Apni hi series apny national TV pe ni afsoos😢#PAKvsENG https://t.co/wcryYIGiI8
— Muhammad Basharat Shahbaz Official (@BasharatShahbaz) June 8, 2021
@fawadchaudhry Why then hire Indian Broadcasters for PSL?? Today decision is just a publicity stunt !!#pakvseng
— TeHسEeN GoRaYa (@TehseenAmir1) June 8, 2021
PTV Sports will not broadcast cricket series of Pakistan tour to England 2021
This is going to be the Worst Decision ever made by Govt of Pakistan#RizwanAhmadOfficial#PakvsEng pic.twitter.com/MV6yC6dxp4— Rizwan Ahmad (@RizwanA60034556) June 8, 2021