रायपुर। जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया पत्र राजू दम्मानी नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पर डाल दिया, जिससे खलबली मच गई है. पत्र में लिखा गया है कि नया रायपुर के 41 गांवों में संचालित खदानों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जबकि इन खदानों के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.

पत्र में नया रायपुर में खदानों के कारण हो रहे प्रदूषण पर ध्यान आकृष्ट करते हुए एनआरडीए ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है.

दरअसल ये पत्र नया रायपुर क्षेत्र के अंदर आने वाली खदानों के नवीनीकरण के संबंध में है. नया रायपुर संचालक मंडल के फैसले के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल को एनवॉर्नमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट किए जाने के लिए अनुरोध किया गया है. वहीं इसमें ये भी निर्देश है कि नया रायपुर में कोई भी माइनिंग लीज नहीं दी जाए.

ये पत्र एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश बंसल की ओर से जारी हुआ है, जिसकी प्रति रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी को भेजी गई है.