सत्य की राह पर चलने वाले अहिंसा परमोधर्म का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती 20 अक्टूबर यानि आज मनाई जा रही है. सत्य के मार्ग पर चल कर देश को आजादी दिलाये. बापू ने किसी भी कार्य को करने के लिए, सफलता के लिए अनमोल बातें दी है. जिन बातों को अमल करके जीवन को सफलता की राह पर ले जा सकते है. आज देश और दुनिया में राष्ट्रपिता बापू के विचारों को मानने वाले है. महात्मा गांधी विश्व के उन प्रमुख नेताओं में से एक हैं जिनकी दी हुई बातों को अमल कर बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा बताई गई अनमोल बातें…
– अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.
– किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.
– काम की अधिकता ही नहीं, अनियमितता भी आदमी को मार डालती है.
– भूल को स्वीकार्य करना- भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.
– आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं.
– पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं.
– जिंदगी का हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि यह तुम्हारे जीवन का आखिरी दिन होने वाला है.
– आपको खुद में ऐसे बदलाव करने चाहिए जैसा आप दुनिया के बारे में सोचते हैं.
– परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको सतत परिश्रम करनी होगी.
– कमजोर किसी को माफ नहीं करता, माफ करना तो मजबूत और सहनशीलवानों की विशेषता है.
– आदमी अपने विचारों से बनता है जो सोचता है वहीं बन जाता है.
– शिक्षा यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.
– अपनी बुराई हमेशा सुनें, अपनी तारीफ सुनने से बचें.
– समय और धन की हमेशा बचत करनी चाहिए, दोनों मुश्किल समय में काम आते हैं.