लखनऊ. योगी सरकार में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. कई शहरों के नाम बदलने के बाद अब 12 जिलों के नाम बदलने की चर्चा हो रही है. मुस्लिम नाम वाले 12 जिलों के नाम बदलने की अटकलें लगाई जा रही है. जिसमें अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और कई शहर शामिल है.

योगी आदित्यनाथ दोबारा से सत्ता संभालने के साथ ही एक बार फिर से यूपी के शहरों के नाम बदलने की तैयारी कर रही है. इन 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे. इन 6 जिलों के नाम हैं- अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर. गोरखपुर का सांसद रहने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने वहां के कई इलाकों के नाम बदल दिए थे, जिसमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – योगी सरकार की पहल : प्रदेश में विलुप्त हो चुकी नदियों को नया जीवन देने के लिए शुरू हो रहे प्रयोग

बता दें कि फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है. इतिहास का जिक्र करते हुए दो बार के सांसद ने कहा कि जिस जमीन पर जिले का निर्माण हुआ है वह पांचाल प्रांत की राजधानी हुआ करती थी और मुगल शासन के दौरान इसका नाम बदल दिया गया था. योगी के पहले कार्यकाल में भी कई जिलों का नाम बदला गया था जिसके बाद जमकर बवाल मचा था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक