रायपुर। सेक्स सीडी स्केण्डल मामले में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अब उनके पक्ष में कुर्मी समाज सामने आ गया है. वर्मा की गिरफ्तार से समाज में आक्रोश है. कुर्मी समाज 8 दिसंबर को रैली निकालकर उग्र आंदोलन करने जा रहा है.

कुर्मी समाज के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता ली जिसमें उन्होंने विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को गलत ठहराया है. उनका कहना है कि बगैर किसी ठोस सबूत के विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है जो कि सरासर गलत है. ऐसा करके सरकार कुर्मी समाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है कि धमकी देने के आरोप में बीजेपी नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार विनोद वर्मा को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. विनोद वर्मा को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि उनके पास से 500 सीडी, पैन ड्राइव और लैप्टॉप बरामद किया गया था.

इसके बाद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आई. इसके बाद मंत्री की कथित सेक्स सीडी सामने आई थी जिसे बाद में सरकार ने फर्जी बताते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी है.