सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के द रेडियंट स्कूल में बीते दिनों एडवेंचर के दौरान हुए हादसा मामले में जांच टीम ने स्कूल की मान्यता ख़त्म करने के लिए शासन को अनुशंसा पत्र भेजा है. शिक्षा शिक्षा विभाग की जाँच टीम का स्कूल प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है. जबकि स्कूल को नोटिस जारी कर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. एडवेंचर नाइट घटना का स्पष्टीकरण माँगा गया था. उनके स्पष्टीकरण से जाँच टीम संतुष्ट नहीं है.

जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने बताया कि जाँच में स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहे हैं. घटना के दूसरे दिन भी प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था और उठ रहे सवाल के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जवाब माँगा गया था. जिस का माक़ूल जवाब नहीं मिला है न ही स्कूल प्रबंधन में सहयोग कर रही हो रही है. प्राथमिक जाँच में मिले रिपोर्ट के मुताबिक़ स्कूल प्रबंधन दोषी पाया गया है. इसलिए शासन को इस स्कूल को मान्यता ख़त्म करने के लिए अनुशंसा की गई है. साथ में जिला कलेक्टर को भी भेजा गया है.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि जाँच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर ही शासन को शिक्षा विभाग ने अनुशंसा की है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी. मामले का पता चलते ही मैंने भी जाँच के आदेश दिए थे. उसके बाद CM भूपेश बघेल ने दिए जाँच के आदेश के बाद इस पर कार्रवाई जारी है.

बता दें कि एडवेंचर नाइट के दौरान बच्ची कार्तिषा 25 फ़ीट ऊँचाई सेगिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज एम्स में जारी है.