बिहार उपचुनाव का परिणाम: बिहार उपचुनाव के नतीजे आज यानी कि 23 नवंबर 2024 को सामने आएंगे. 4 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हुए थे. अब आज नतीजे आएंगे. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से कांउटिंग शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी.
4 विधानसभा सीटों पर हुए थे चुनाव
बिहार में 4 विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से 2 सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है. तरारी विधानसभा सीट भोजपुर जिले में आती है. बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. बिहार की चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
सबसे अधिक रामगढ़ में हुए थे मतदान
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए थे. इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10%, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे.
सभी पार्टियों की दांव पर लगी प्रतिष्ठा
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के साथ जेडीयू की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण देवी के मैदान में उतरने से बीजेपी उम्मीदवार पर सीधा असर पड़ेगा. बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से है. वहीं, जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ सीट से लड़े हैं. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक थे. अब सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हैं. उनके सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट पर उपचुनाव हुए है.
उपचुनाव नतीजे को लेकर सियासत तेज
बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे को लेकर बिहार की सियासत भी काफी तेज है. दोनों गठबंधन दावा कर रहे हैं कि जीत हमारी होगी. वहीं, बिहार उपचुनाव के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, एक दो सीटों पर प्रशांत किशोर आरजेडी और बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. अब सभी को नतीजों का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनपुर मेले में आई UP की ये बकरी रोज खाती है सेब-केला, कीमत इतनी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें