ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित कटली क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने धावा बोल दिया था. तीन सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर अपने साथ कैश लॉकर और शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए थे. हालांकि लुटेरे जिस लॉकर को अपने साथ लेकर गए थे, वह पूरी तरह खाली था. जबकि 17 लाख रुपयों से भरा लॉकर पुलिस को मौके पर ही मिला.
इसे भी पढे़ं : Death News : 89 साल की उम्र में Farrukh Jaffer का निधन, साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से किया था डेब्यू …
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कटली की अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात कुछ अज्ञात लुटेरों ने दुकान के सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर शराब लूटने और लाकर में रखे लगभग 17 लाख रुपए ले गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लुटेरे जो लॉकर अपने साथ लेकर गए वह खाली था.17 लाख रुपए से भरा लॉकर वहीं मौजूद था.
लुटेरे अपने साथ सिर्फ शराब की बोतलें और एक खाली लॉकर ही ले जाने में कामयाब रहे. इस संबंध में डोंगरगढ़ के टीआई शिव चंद्रा का कहना है कि कटली शराब दुकान में किसी भी प्रकार की नगदी की लूट नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं : KKR से मैच हारने के बाद शिखर धवन ने किया भावुक पोस्ट, कहा- सीजन अच्छा रहा, सब कुछ दिया लेकिन …
बता दें कि शुक्रवार की देर रात डोंगरगढ़ के कटली गांव स्थित शराब भट्टी में 6 से 7 अज्ञात लुटेरों ने धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट के दौरान शराब दुकान में उपस्थित तीन सुरक्षा गार्ड के साथ लुटेरों ने मारपीट भी की गई और तीन सुरक्षा गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद शराब दुकान में रखे दो लॉकर में से एक लॉकर को अपने साथ ले जाने में लुटेरे सफल रहे. अब पुलिस इस लूट के मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. मौके पर मिले सबूतों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक