शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में मार्निंग वॉक पर निकली महिला स्नैचिंग की शिकार हो गई. शातिर बदमाशों ने सुबह-सुबह तालाब किनारे वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, आज सुबह लगभग 6 बजे रोहणीपुरम तालाब किनारे टहल रही महिला का चेन छीन लिया गया. पूरी वारदात के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक रोहिणीपुरम महामाया हाॅस्पिटल निवासी 65 वर्षीय उषा चैधरी सुबह टहलने निकली थी. इस दौरान अज्ञात लुटेरे बड़े ही शातिर तरीके से महिला के नजदीक पहुंचे और गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. महिला के चीखने-चिल्लाने पर भी कोई नहीं पहुंच पाया, चूंकि सुबह का वक्त था. इसी बीच सोने का चेन छीनकर बदमाश मोटरसाइकिल से फरार होने में सफल गए.

पीड़िता ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल से उसके नजदीक आए और गले का चेन झपट कर फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चैधरी ने बताया कि महिला से चेन स्नैचिंग की खबर सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सीजनल गिरोह सक्रिय
जानकार बताते हैं कि त्योहारी और ठंड के मौसम में इस तरह के गैंग सक्रिय हो जाते हैं. इनका गिरोह दूसरे राज्यों से वारदात को अंजाम देने पहुंचता है. एक जिले से वारदात करने के बाद दूसरे जिले में चले जाते हैं. आठ से 10 वारदात के बाद वह फरार हो जाते हैं.

लूट के कई मामले अब भी अनसुलझे
शहरी और ग्रामीण इलाकों में लूट की कई वारदातें अब तक नहीं सुलझ पाई है. कई ऐसी घटनाएं है, जिसमें अरोपियों की पतासाजी नहीं हो पाई है. लगभग 10 महीने बीतने के बाद भी स्नैचिंग करने वाली युवती का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है. सरस्वती थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती बाइक में पीछे से आकर एक्टिवा में जा रही महिला को अपना शिकार बनाकर फरार हो गए थे. बिना नंबर की बाइक में लुटेरे थे.