रायपुर. नगर निगम द्वारा राजधानी के 70 वार्डों में स्मार्ट कार्ड शिविर लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी नगर निगम ने देते हुए बताया है कि राजधानी के 70 अलग-अलग वार्डों में शहर के लोग स्मार्ट कार्ड शिविर में जाकर अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे. इस संबंध में निगम ने विस्तृत जानकारी दी है. इसके लिए निगम ने बकायदा तिथियों तथा स्थलों का भी उल्लेख किया है,जहां शहर के लोग स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे.

बता दें कि निगम द्वार ये स्मार्ट कार्ड शिविर 16 जुलाई से लगाये जाएंगे, जिसमें सबसे पहले शुरूआत जोन क्रं-1 के वार्ड क्रं-4(यतियतन लाल वार्ड) से शुरू होगी,जहां शिविर का आयोजन पी.डी.एस भवन भनपुरी में ये शिविर लगाया जाएगा. ज्ञात हो कि इस वार्ड में शिविर 23 जुलाई को समाप्त होंगे.

इसके बाद ये शिविर बजारी माता वार्ड से होते हुए,वीरांगना अवंति बाई वार्ड,वीर शिवाजी, बालगंगाधर तिलक,शंकर नगर वार्ड और अन्य वार्डों में लगाए जाएंगे. जिसकी सूची इस प्रकार है…

देखें पूरी सूची…

1531553575153_Rout Plane