विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. यहां रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जिसे रोकने की यदि कोई जुर्रत करता है तो उसके साथ मारपीट करते हुए जान से भी मारने की धमकी दी जाती है. दरअसल रेत की अवैध उत्खनन कर रहे भाजपा जिला मंत्री के ट्रैक्टर को रोकने गए वनपाल और वनरक्षक को भाजपा नेता और उसके ड्राइवर ने मंत्री का धौस दिखाते हुए गाली गलौज कर जिंदा जलाने की धमकी दी. साथ ही उसके ड्राइवर और जिला मंत्री ने दुर्व्यवहार करते हुए मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. बाद में पीड़ित वनपाल अजय राय की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में काफी जद्दोजहद के बाद जिला मंत्री के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

पीड़ित वनरक्षक

मामला गौरेला थाने के पीपरखूंटी का है जहां नदी से रेत का अवैध उत्खनन की सूचना मिलने के बाद वनपाल मौके पर ट्रैक्टर रोकने पहुंच गया. ट्रैक्टर मिलने के बाद वनपाल ने उसे जप्त करने की कोशिश की जिसके बाद ड्राइवर ने अपने मालिक भाजपा के जिला मंत्री होने का धौस दिखाते हुए फोन कर पूरे मामले की जानकारी अपने मालिक संतोष सोनकर को दे दी. जिसके बाद भाजपा नेता ने वनपाल को फोन कर न सिर्फ गाली गलौच की बल्कि उसे वही आकर जिंदा जलाने की धमकी भी दी.

अपने ड्राइवर को वहां से ट्रैक्टर लेकर चले आने को भी कहा जिसके बाद वनपाल ने अपने स्टाफ को बुलाया पर इससे पहले कि कर्मचारी वहां पहुंचते ड्राइवर ने वनपाल को धमकाते हुए ट्रैक्टर लेकर चलता बना.  घटना से आहत वनपाल ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों के दी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने पूरे स्टाफ के साथ गौरेला थाने में मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया. लेकिन भाजपा नेता के दबाव के आगे कर्मचारियों को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

भाजपा जिला मंत्री संतोष सोनकर

थाने में दर्जनभर वनकर्मियों के पहुंचने के बाद गौरेला पुलिस ने सोमवार देर शाम भाजपा के आरोपी जिला मंत्री संतोष सोनकर और उसके ड्राइवर नर्मदा प्रसाद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया. लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी या वाहन की जब्ती नहीं हो सकी है. वहीं वन विभाग ने भी आरोपी भाजपा नेता के विरुध्द अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.